शनिवार, 25 अप्रैल 2009

अल्पना को युवा पुरस्कार

अल्पना से मेरी मुलाकात गोरखपुर में हुई थी । अभी हाल में उसे भारतीय भाषा परिषद् का युवा पुरस्कार मिला । जिए उडिया के उप्रशिध कवि रमाकांत रथ ने प्रदान किया। अल्पना एक सुपरिचित नाम है हिन्दी साहित्य में। उनकी किताबे ज्ञानपीठ से भी प्र्काहित हुई है । अल्पना को मेरी नगरी कोल्कता में पुरस्कार मिला इसलिए मई ज्यादा खुश हु। इस युवा लेखिका को आपकी शुभ कामनाये चाहिए। अल्पना ने साहित्य सृजन करते हुए हिन्दी की व्याख्याता रही के एम् पि महिला कालेज में। उनका बेटा एन डी ऐ में पढ़ रहे है, बेटी भी हाई स्कूल में है। पति कर्नल मिश्रा भी आर्मी में है। अल्पना सारे काम करते हुए साहित्य सृजन कर रही है यह बड़ी बात है। अल्पना को बधाई फिर से !!!!!!!!!!!!

5 टिप्‍पणियां:

समयचक्र ने कहा…

समयचक्र: चिठ्ठी चर्चा : आपकी चिठ्ठा : मेरी चिठ्ठी चर्चा में

Alpana Verma ने कहा…

अपनी नामराशी वाली एक महिला लेखिका से परिचय हुआ.
इस पुरस्कार हेतु उन्हें बधाई .
उनका लिखा भी कुछ पोस्ट करते तो ख़ुशी होती.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

अल्पना जी को मेरी भी बधाई।

Geetashree ने कहा…

अल्पना को बहुत बहुत बधाई. कुछ उनके बारे में और विस्तार से बताओ. एक स्त्री का परिचय उसकी फैमिली नहीं उसका अपना काम होता है.कुछ उनका लिखा अपने ब्लाग पर डालो.ताकि हम अल्पना को और जान सके,जुड़ सके.
गीताश्री

imnindian ने कहा…

maine alpana tak aap ki baat pahucha di hai . shayad jaldi aap ko uski koi rachna padhne ko mile.

dhanyawan, alpana ka utsah badhane ke liye.