सोमवार, 23 मार्च 2009

ईमस और ३ करोड़ का बगीचा

भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान , दिल्ली में एक बगीचा है जिसकी लागत३ करोड़ रूपये है। कहा जाता है इस बगीचे के लिए बीज अमेरिका से मगवाये गए है। सिक्यूरिटी गार्ड अलग से लगे रहते है इस काम में। इतना खर्च सरकार अगर इस बगीचे के लिए करती है इससे अच्छा तो वो इन पैसो का इस्तेमाल गरीब जनता के लिए कर सकती है। उनके दावा- दारू के लिए।

1 टिप्पणी:

Satish Chandra Satyarthi ने कहा…

कहीं ऐसा तो नहीं की इस बगीचे में चिक्तिसा विज्ञान की दृष्टि से उपयोगी वनस्पतियाँ उगाई जाती हों.
अगर यह सिर्फ शोभा बढाने के लिए है तो यह निश्चित रूप से निंदनीय है.