सोमवार, 7 जून 2010
अभी हाल में मैंने महिला पत्रकारों के क्लब में एक मीडिया वोर्कशोप का आयोजन किया यहाँ मीडिया के विद्यार्थियो को जमीनी पत्रकारिता से दो- चार करवाने की कोशिश की . इस काम में मेरा साथ वरिष्ठ पत्रकार प्रीति बजाज ने दिया. यहाँ वरिष्ठ पुलिस डॉ आदित्य आर्य ने छात्रों को मीडिया और पुलिस की जमीनी सच्चाई से अवगत करवाया जो आगे जा कर उनके पत्रकारिता के काम में काफी मददगार साबित होगा.उनोह ने उनसे नैना सहनी मडर केस से ले कर अध्यात्म पर बात की और उनके सभी प्रश्नों का जबाब दिया. मेरी यही कोशिश रहेगी की आने वाले दिनों में मै मीडिया के छात्रों को जमीनी पत्रकारिता से अवगत कराती रहू.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 टिप्पणियां:
nice
सही है !!
बहुत अच्छा प्रयास है...
शुभकामनाये...
acha prayaas hai madhawi, meri zaroorat pade to batana, main b iss kaam me saath dena chahunga
bahut acha prayaas hai, agar meri madad chahiye to bolna, main tumhare sath hu
एक टिप्पणी भेजें