दोस्तों आप से एक खुशखबरी बाटने का मन कर रहा है , मै हमारे महिला पत्रकारों के प्रेस क्लब के चुनाव में जीत गयी। जीत की खुशी इस बात से ज्यादा है कि दिल्ली आए मुझे ज्यादा वक़त नही हुआ है और मै यहाँ आ गई इस महा कुम्भ में । थोड़ा डर लग रहा था कि जीतू गी कि हारुगी । फिर सोचा चलो भिड जाओ , जो हो गा देखा जाए गा, भगवन पर छोड़ दो। नतीजा अच्छा ही रहा, मै जीत गयी। लडाई कभी बेकार नही जाती ।
देखे आने वाले दिनों में महिला पत्रकारों के लिए क्या कर पाती हू।
2 टिप्पणियां:
badhaee. aur agen jayen.
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आपको ...ऐसे ही तरक्की करती रहें।
एक टिप्पणी भेजें