शुक्रवार, 17 जुलाई 2009

चंडीगड़ से एक मुलाकात

अभी हाल में चंडीगड़ जाने का मौका मिला । बड़ा ही ख़ूबसूरत शहर है। चारो तरफ़ हरियाली, सब कुछ हरा- हरा। साफ सुथरा, आपको भ्रम होगा कि आप किसी विदेश में है। चंडीगढ़ में इन्सान को एक बार जरूर जाना चाहिए।
चडीगढ़ प्रेस क्लब कि तो बात ही और है उनका अपना स्वीमिंग पूल है। मेरे ख्याल से यही एक समृद्ध प्रेस क्लब होगा पूरे भारत वर्ष में। चंडीगढ़ का सेक्टर १७ का मार्केट बहुत बड़ा और प्रसिद्ध है। काफी लंबा फैला हुआ है।

4 टिप्‍पणियां:

adwet ने कहा…

आप चंडीगढ़ आए और उसके बारे में काफी अच्छा लिखा, यह अच्छा लगा।

मधुकर राजपूत ने कहा…

व्याख्यान अच्छा है तो सैर उससे भी बेहतर रही होगी।

मधुकर राजपूत ने कहा…

व्याख्यान अच्छा है तो सैर उससे भी बेहतर रही होगी।

imnindian ने कहा…

so nice of you adwet that you left your comment and it is more nicer that you are doing something meaningful for your dada ji. May I know in which class do you study?
I am really encouraged by reading your comment.
Madhavi Shree