मंगलवार, 18 अगस्त 2009

अक्स

"कमीने" सिनेमा देखने के बाद मुझे जिस फ़िल्म की सबसे ज्यादा याद आयी वो थी "अक्स" मूवी । इस सिनेमा में अमिताभ बच्चन ,रवीना टंडन, मनोज बाजपाई ने जो जानदार अभिनय किया था वो काबिले तारीफ था । ये मूवी मनोज बाजपाई के अभिनय के कारण मुझे ज्यादा यादगार लगती है। मुझे इस मूवी में मनोज अमिताभ से २० नजर आए । इसमे अमिताभ भी अपनी जबरदस्त भूमिका में थे पर रवीना बिल्कुल एक नयी अवतार में थी . ये सिनेमा आज भी मेरे यादगार सिनेमा लिस्ट में आता है । इसके बारे में कई लोगो की राइ थी की इसका कोई कहानी लाइन नही है, पर मानती हू कि जीवन का ही कोई एक सरल लाइन नही होता है। फिर कहानी का क्यो हो। ये कहानी हार न मानने की कहानी है, चाहे वो बुराई की हो या भलाई की , दोनों के बीच लडाई की कहानी भी है। बड़ी मजेदार कहानी है ये। सच क्या है, बुरा क्या है....... इसकी कहानी ...... हम सब इसी अक्स को प्रस्तुत करते है , इसी के साथ जीते है......

1 टिप्पणी:

ओम आर्य ने कहा…

बढिया....बधाई