शनिवार, 26 दिसंबर 2009

पत्रकार से बेहतर दिल्ली सरकार के बस ड्राईवर

दिल्ली सरकार के बस ड्राईवरओ की शुरुआती तन्खावह पन्द्रह हज़ार रुपये होती है , फिर उसमे कुछ सेनिओर या बड़े वाहन से जुड़ा ALLOWANCE अगर मिला दिया जाये तो कुल मिला कर उनकी तन्खाव बीस हज़ार हो जाती है .
पर हमारे मीडिया में एक पढ़े - लिखे पत्रकार की शुरुआती तन्खावह क्या होगी ज्यादा से ज्यादा ५- १० -१५ हज़ार. इससे ज्यादा तो बिलकुल नहीं.
तो हुए न दिल्ली सरकार के बस ड्राईवर पत्रकार से बेहतर.
तो आगे से दिल्ली सरकार के बस ड्राईवर बनियो पर पत्रकार न बनियो.

4 टिप्‍पणियां:

Manish Jha ने कहा…

सौ टका सही है बस चलाने वाले
तो दूर की बात बात है रिक्सा
चालक भी ज्यादा कमाते हैं

aarya ने कहा…

सादर वन्दे
सच्चाई एक और है, इ मिडिया वाले कई साल तो विना वेतन के इंटर्नशिप में काम करा लेते है, और भाई लोग पत्रकार के नाम पर कर भी लेते हैं सोचते है खाने को तो मिल ही रहा है, आगे वेतन भी मिल जायेगा,
सच तो ये है की हमारी राजनीति की तरह देश का चौथा स्तम्भ भी नाली की तरह बजबजा रहा है,
रत्नेश त्रिपाठी

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

जब बस सरकारी न रहेगी तो ये ड्राइवर भी ज्यादा न पाएगा

हिमांशु डबराल Himanshu Dabral (journalist) ने कहा…

सही बात है, इतना पैसा लगाने के बाद भी मीडिया में ५-६ हजार से जयादा शुरुआत की उम्मीद नही की जा सकती...पैसो के मामले में तो डिटीसी के ड्राईवर हमसे वढिया है...वैसे ड्राईवर की भर्ती हो तो बताइयेगा...जानकारी देने के लिए धन्यवाद मैं तो बेकार में ही मीडिया में भविष्य देख रहा था...असलियत में तो हमे डीटीसी में जाना चाहिए....